शहर सत्ता / रायपुर। आयकर विभाग (Income Tax) ने छतीसगढ़ के कंस्ट्रक्शन कंपनी, रेलवे कांट्रेक्टर और कई कारोबारियों के ठिकानों में दबिश दी है। इन ठिकानों पर आईटी की सर्वे के लिए पहुंची है, खबर है कि ये ससभी बड़ी मात्रा में कर चोरी कर रहे थे, जिसकी शिकायत आयकर विभाग के अफसरों को मिली थी। इन्ही शिकायतों के आधार पर आज आयकर अफसरों की टीम जाँच पड़ताल के लिए पहुंची है।
ये भी देखें : फिर “किरण” सिंह देव को कमान…निर्विरोध भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित
जानकारी के मुताबिक RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस में आयकर की टीम पहुंची है। वहीं उनके भाई रेलवे कांट्रेक्टर बजरंग अग्रवाल के अवंतिविहार स्थित घर और ऑफिस पर छापेमारी के लिए टीम पहुंची है।
यह सभी कारोबारी कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हुए हैं। कई बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स के ठेके लेते हैं। इनका प्राइवेट डेवलपर्स का भी काम है। आयकर विभाग (Income Tax) को इनपुट मिला है कि कारोबारी करोड़ों की टैक्स चोरी कर रहे हैं। इनके दफ्तर और घर पर अधिकारी अब दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों के साथ अफसरों ने छापा मारा है। आईटी अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच शुरू की और कई महत्वपूर्ण फाइलें, डिजिटल डाटा और अन्य सामान जब्त किया है। अग्रवाल बंधुओं के खिलाफ लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें थीं। उनकी कंपनियों से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स और ठेकों की गहन जांच की जा रही है।
ये भी देखें : Naxal News : नक्सलियों की बटालियन से भिड़े जवान, 12 माओवादी ढ़ेर…बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
आयकर विभाग (Income Tax) की ये कार्रवाई श्री श्याम इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिकों के घर की गई है। जिस जगह अधिकारी दाखिल हुए गेट पर राधेश्याम अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और विशाल अग्रवाल ये नाम लिखे मिले हैं। दो से तीन कारों में अफसर जांच करने पहुंचे हैं। ये कार्रवाई अवंति विहार स्थित कारोबारी के घर और ऑफिस में चल रही है।