शहर सत्ता / मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां लोहा बनाने वाले कारखाने की चिमनी अचानक गिर गई। इस हादसे में कई मज़दूरों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में निर्माण कार्य किया जा रहा था।
ये भी देखें : CTET Result 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के ज़ारी हुए परिणाम, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिले में मनियारी नदी के पास, बिलासपुर-रायपुर हाईवे से लगे कुसुम फैक्ट्री में ये हादसा हुआ है। लोहा बनाने वाली इस फैक्ट्री में चिमनी गिरने से तक़रीबन 8 से 10 मज़दूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं तीन से चार मज़दूरों के मौत की खबर सामने आ रही है। हालांकि मौके पर पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक एक मजदूर को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इधर प्लांट के कर्मचारियों का कहना है कि ये हादसा फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से हुआ है। फैक्ट्री के मशीनों और स्ट्रक्चर की ना तो समय समय पर जांच होती है और ना ही मरम्मत होती है। इन्ही लापरवाहियों की वजह से यह घटना हुई।