ताला काटने वाले शातिर चोर आरी लेकर पहुंचे थे जैन मंदिर
शहर सत्ता /रायपुर। लाभाण्डी इलाके में 1008 पदम प्रभ दिगंबर जैन मंदिर है। जहां रविवार की देर रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजात दिया था। इस जैन मंदिर में हुए चोरी के मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में रायपुर पुलिस कुछ ही दिनों में आरोपियों को पकड़कर रायपुर लाने की तैयारी में है जिसके बाद चोरी के मामले का पर्दाफाश करेंगे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस रात इस वारदात को अंजाम दिया गया था उसकी पूरी तस्वीर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फूटेज में दो लोग दिखाई दे रहे हैं जिनमें से एक आरोपी मंदिर के ताले को आरीनुमा औजार से काट रहा है और वहीं दूसरा व्यक्ति मंदिर की चैकीदारी कर रहे गार्ड की निगरानी कर रहा है। इस फूजेट को रायपुर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और फूटेज की जांच की जा रही है। वहीं फूटेज को लेकर पुलिस ने मंदिर समिति के सदस्यों को वीडियो या तस्वीर वायरल नहीं करने कहा है। इधर पुलिस अफसरों की माने तो पुलिस की एक स्पेशल जांच टीम अपराधियों के नजदीक पहुंच चुकी है।
दो अलग अलग टीमें जुटी जांच में
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर पुलिस ने मंदिर की घटना में जाँच के लिए दो टीमों को लगाया है| इसमें से एक टीम को नागपुर भेजे जाने की खबर है| फ़िलहाल पुलिस की जाँच लगभग पूरी हो चुकी है|
ये सामान लेकर भागे
चोरों ने जैन मंदिर से भगवान के ऊपर लगा हुआ गोल्ड पॉलिश वाला तीन चांदी का छत्र, 5 पंचमेरू, 8 अष्ट प्रतिहार्य, 2 चांदी की बड़ी थाली, 1 सोने का कलश, 9 चांदी का अभिषेक कलश, 6 शांति धारा झारी, 4 छत्र चांदी, 2 चांदी की थाली, 3 आशिका, 5 छोटी चांदी की प्लेट, 1 चांदी का लोटा, एक चांदी की बड़ी गंजी, चांदी का चम्मच और अन्य सामान चोरी किया है। आशंका है कि इन सामानों की कीमत 20 से 25 लाख की है।