शहर सत्ता / रायपुर। रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में में आयकर विभाग ने दाबिश दी है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई के राइस मिलर समेत कई अन्य कारोबार से जुड़े व्यापारियों के अलग अलग ठिकानों पर आईटी की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। रायपुर की अगर बात कि जाए तो शहर के रामसागरपारा, राठौर चौक, रिंगरोड स्थित जगुआर शोरूम, भनपुरी स्थित राइस मिल, राजीव नगर में कारोबारियों के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स की टीमें पहुंची है।
ये भी पढ़े : सिविल लाइन थाने पहुंचे भाजपा नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे पर FIR के लिए दी शिक़ायत
साथ ही राइस मिलर कारोबारी सत्यम बालाजी के घर पर भी आईटी टीम दस्तावेज़ खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक आयकर की ये कार्यवाही न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश के कई राज्यों में आज की जा रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में कर चोरी का खुलासा हो सकता है। 100 से अधिक अफसर मामले में गहन जांच कर रहे हैं।