शहर सत्ता / रायपुर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट में आयकर (Income tax ) में छूट की सीमा ₹1200000 की घोषणा की है। अब लगभग देश के 7 करोड़ नौकरी पेशा, निम्न एवं मध्यम वर्ग कर्मचारियों अधिकारियों को आयकर से मुक्ति मिलेगी।
जिसमें केंद्रीय कर्मचारी राज्य सरकारों के कर्मचारी निगम मंडल के कर्मचारी निजी संस्थाओं के कर्मचारी सभी को इसका लाभ मिलेगा। 12 महीने काम करने के के बाद नौकरी पेशा कर्मचारियों को मजदूरी अथवा वेतन से लगभग एक महीने का वेतन आयकर(Income tax ) के रूप में देना होता था। जिससे घर का बजट मध्यवर्गीय कर्मचारियों का बिगड़ जाता था, इससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी एवं अनिल श्रीवास्तव प्रांतीय संरक्षक छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी एवं प्रांतीय महामंत्री अखिल छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी महासंघ रायपुर ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आयकर में 12 लख रुपए तक नौकरी पेशा कर्मचारियों को छूट दिए जाने की घोषणा का एवं बजट में प्रावधान किए जाने का स्वागत किया है, और केंद्र की मोदी सरकार का आभार प्रकट किया है।
श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारी संगठन वर्षों से केंद्र सरकार से मांग कर रहा था कि निम्न एवं मध्यमवर्ग कर्मचारियों को आयकर से मुक्त किया जाए, इस केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा करते हुए बजट में 12 लाख रुपए तक आयकर (Income tax ) में छूट प्रदान की है। जिससे 7 करोड़ कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य आयकर से मुक्त हो जाएंगे। इस फैसले के लिए हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते है।