Vote Counting News Archives - शहर सत्ता https://shaharsatta.com/tag/vote-counting-news/ Fri, 14 Feb 2025 13:07:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 Municipal Election : कल सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना, 15 राउंड में होगी गिनती https://shaharsatta.com/2025/02/14/municipal-election-counting-of-votes-will-begin-tomorrow-at-9-am-counting-will-be-done-in-15-rounds/ https://shaharsatta.com/2025/02/14/municipal-election-counting-of-votes-will-begin-tomorrow-at-9-am-counting-will-be-done-in-15-rounds/#respond Fri, 14 Feb 2025 13:07:35 +0000 https://shaharsatta.com/?p=1422 शहर सत्ता / रायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 (Municipal Election) के तहत प्रदेशभर में कल मतगणना की जाएगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां कर ली है। सूबे के…

The post Municipal Election : कल सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना, 15 राउंड में होगी गिनती appeared first on शहर सत्ता.

]]>

शहर सत्ता / रायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 (Municipal Election) के तहत प्रदेशभर में कल मतगणना की जाएगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां कर ली है। सूबे के तमाम जिलों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतगणना के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं की गई है। कल 15 फरवरी को प्रदेश की 173 नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाएंगे। दरअसल प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए 11 फरवरी को मतदान हुए थे, जिसमें नगर निगम के लिए महापौर, नगर पालिका और पंचायतों के लिए अध्यक्ष के साथ ही पार्षद पद के लिए वोट डाले गए थे। जिसका पारिणाम कल 15 फरवरी 2025 शनिवार को मतगणना के बाद आएगा।

ये भी पढ़े : Video : महाकुंभ में विष्णु सरकार, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष ने भी लगाए डुबकी…

रायपुर (Municipal Election) की अगर बात की जाए तो सेजबहार स्थित स्ट्राॅग रूम में मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। इसके बाद साढ़े 9 बजे से ईवीएम मशीन से मतों की गणना होगी। 70 वार्डाें में हुए मतदान के लिए लगभग 15 राउंड में गिनती की जाएगी। इसके लिए 104 मतगणना टेबल लगाए गए है। साथ ही पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 टेबल सुनिश्चित की गई है। उल्लेखनीय है कि स्ट्राॅंग रूम में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था किए गए है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।

Municipal Election : कहां कितने फीसदी हुआ मतदान

  • रायपुर नगर निगम में 49.55 प्रतिशत वोटिंग हुई
  • 63.78 प्रतिशत मतदान दुर्ग नगर निगम में हुआ
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही में 77.40 फीसदी मतदान
  • जशपुर में 71.40 फीसदी मतदान हुआ
  • बस्तर में 70.43 प्रतिशत मतदान हुआ
  • 70.23 फीसदी मतदान दंतेवाड़ा में हुआ
  • 77.44 प्रतिशत मतदान बेमेतरा में हुआ
  • 64.01 फीसदी मतदान कोरबा में हुआ
  • अम्बिकापुर नगर निगम में 63% वोटिंग हुई
  • लखनपुर नगर पंचायत में 82% वोटिंग हुई
  • सीतापुर नगर पंचायत 81% वोटिंग हुई
  • 78.32 प्रतिशत मतदान कुम्हारी नगर पालिका में हुआ
  • 75.49 प्रतिशत मतदान अहिवारा नगर पालिका में दर्ज हुआ
  • 79.90 प्रतिशत मतदान अमलेश्वर नगर पालिका में दर्ज हुआ
  • 87.34 प्रतिशत मतदान पाटन नगर पंचायत में हुआ
  • 85.81 प्रतिशत मतदान उतई नगर पंचायत में रिकार्ड हुआ
  • 83.33 प्रतिशत मतदान धमधा नगर पंचायत में हुआ
  • 81.13 फीसदी वोटिंग कांकेर में हुई
  • 84.97 प्रतिशत मतदान कोरिया के पटना नगर पंचायत में हुआ

The post Municipal Election : कल सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना, 15 राउंड में होगी गिनती appeared first on शहर सत्ता.

]]>
https://shaharsatta.com/2025/02/14/municipal-election-counting-of-votes-will-begin-tomorrow-at-9-am-counting-will-be-done-in-15-rounds/feed/ 0 1422