500- 600 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर किया नष्टीकरण
टुडेज इंडियन / बिलासपुर। अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस द्वारा मुहीम चलाया जा रहा है | साथ ही नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है | कोटा पुलिस ने सुदनपारा कोटा में मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही किया | इसके बाद अलग- अलग जगह से आरोपी 4 आरोपियों को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया | इसमें संदीप नेताम पिता शांतनु उम्र 23 वर्ष पता सुदनपारा कोटा के कब्जे से 150 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी विक्रम मरावी पिता विनोद उम्र 20 वर्ष पता सूदन पारा को के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब,
आरोपिया जमीला नेताम पति नवल नेताम उम्र 27 वर्ष पता सूदन पारा कोटा के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब, पन्ना बाई नेताम पति दिलीप नेताम उम्र 40 वर्ष पता सूदन पारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 135 लीटर शराब जप्त किया गया| इस तरह से कुल 525 लीटर कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत 55,000 रुपए जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2)आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही की गई। इस दौरान शराब बनाने प्लास्टिक के डिब्बो में छुपाकर रखे गए करीब 500- 600 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्टीकरण किया गया।