शहर सत्ता / रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के कथित घोटाला मामलें में गिरफ़्तार पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी की मुश्किलें काम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आज सीबीआई की विशेष कोर्ट में सोनवानी को पेश किया गया, जहां कोर्ट ने दोनों की 14 दिन की रिमांड बढ़ा दी है। गौरतलब है कि CBI ने दोनों को 18 नवंबर को CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पॉवर इस्पात के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल गिरफ्तार किया था। साल 2021 की राज्य सेवा भर्ती परीक्षा में कथित घोटाले के मामले में दोनों ही आरोपी जेल में बंद हैं, जिनकी आज पेशी थी।
ये है CGPSC घोटाला
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में घोटाले के अंदेशे के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मामलें में सीबीआई जांच बिठाई थी। जानकारी के मुताबिक जाँच में यह बात सामने आई कि बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल ने बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार को डिप्टी कलेक्टर बनाने के लिए 45 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। यह रिश्वत 20 और 25 लाख रुपये के दो किस्तों में ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से दी गई थी।
ये भी पढ़ें : फिलहाल जेल में ही रहेंगे विधायक देवेंद्र यादव, हाईकोर्ट से ज़मानत याचिका खारिज़…
शशांक गोयल और भूमिका कटियार कांग्रेस नेता सुधीर कटियार के दामाद और बेटी हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा 2021 के परिणाम में शशांक ने तीसरी रैंक और भूमिका ने चौथी रैंक हासिल की थी। इतना ही नहीं इस मामलें में खुद सोनवानी के साथ कई आला अफसरों के रिश्तेदारों को भी चयनित करने के आरोप लगे है।