पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उसके बेटे पहुंचे ईडी दफ्तर
शहर सत्ता\रायपुर| छत्तीसगढ़ में कथित 2200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रही है। इस मामले में षुक्रवार को पूछताछ करने कोंटा विधायक कवासी लखमा और उसके बेटे हरीष लखमा ईडी के दफ्तर बुलाया गया। इसके पहले कवासी लखमा ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि मैं गरीब और निर्दोष व्यक्ति हूं।
ईडी पूछताछ में अपना बयान देने पहुंचे विधायक कवासी लखमा ने आरोप लगाया है कि मेरे खिलाफ राजनीति से प्रेरित यह जांच की जा रही है। मेरे पास महज 6 एकड़ की जमीन है। मैं गरीब और निर्दोष व्यक्ति हूं। मुझे फंसाया जा रहा है। विधायक लखमा ने रामचरित मानस का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से राजा दशरथ ने श्रवण कुमार को मारा था जिसकी सजा राजा दशरथ को मिली थी। उसी तरह मैं अंधा और गरीब व्यक्ति हूं। मुझे फंसाने वालों को भी एक दिन सजा जरूर मिलेगी। आरोप कोई कुछ भी लगाए लेकिन सच नहीं बदलेगा।
विधानसभा के कागज और मोबाईल जप्ती
विधायक कवासी लखमा ने कहा कि ईडी ने मेरे पास से केवल विधानसभा के दस्तावेज और मोबाईल जब्त किया है। इसके अलावा मेरे पास से किसी प्रकार की चीजें जप्त नहीं की है। वहीं ईडी पूछताछ में जाते समय कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा ने कहा कि मेरे पास बताने जैसा कोई तथ्य नहीं है। वहीं पूछताछ में विधायक लखमा को बैंक डिटेल और संपत्ति की जानकारी मांगी गई है।