
शहर सत्ता / रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
अमर अग्रवाल के नेतृत्व में इस घोषणा पत्र की समिति का गठन किया गया था, समिति ने निकाय चुनाव के लिए इस बार “अटल विश्वास पत्र 2025” जारी कर जनता के बीच में एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। इस घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने संपत्तिकर, पेंशन, शहर की मूलभूत सुविधा, सौंदर्यीकरण, ट्रैफिक समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर महत्वपूर्ण ऐलान किए है।