शहर सत्ता / रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रायपुर शहर जिला भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं रायपुर के सभी विधायक उपस्थित है। रायपुर सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में हुए इस आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयकारें लगाए और भाजपा की जीत के लिए संल्कप लिया। BJP कार्यकार्ता सम्मलेन में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा कि “ये चुनाव मैं नहीं लड़ रही हूं, आप सब लड़ रहे हैं, महापौर आप सब होने वाले हैं।”
ये भी पढ़े : Municipal Election : छत्तीसगढ़ में तीन दिन की छुट्टी का ऐलान, पढ़िए आदेश…
नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने कहा कि “आज जेन ल महापौर बनाना हे, 15 तारीख के जेकर नाम के साथ रायपुर के महापौर आपके कारण लिखाने वाला हे अइसे बहन मीनल चौबे जी आपके बीच हे।” BJP प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने ये ठाना है कि पंच से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा का ध्वज लहराएगा, इस दृष्टि से पूरे छत्तीसगढ़ में महापौर और हमारे सभी पार्षद प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित हो, आज ये संकल्प लेकर जाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि “विधानसभा चुनाव के पूर्व हमने जो वादा किया था, एक साल में ही आदरणीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने, भाजपा की सरकार ने उसे हितग्राहियों तक पहुँचाने का शत-प्रतिशत निश्चय किया और आज जनता को उसका लाभ मिल रहा है।”
सुनिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यकर्त्ता सम्मलेन में क्या कुछ कहा…
LIVE: कार्यकर्ता सम्मेलन, रायपुर #भाजपा_कार्यकर्ता_सम्मेलन #हम_जीतेंगे https://t.co/CHdn8gyEd0
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 31, 2025