शहर सत्ता / मुंबई। उस्मान ख्वाजा ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी (AUS vs SL) के दम पर दिग्गज क्रिकेटर डोनाल्ड ब्रैडमैन के साथ अपना नाम दर्ज करा लिया है। उस्मान टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले 38 साल से अधिक उम्र के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बन गए है। सलामी बल्लेबाज ख्वाजा ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया।
ये भी पढ़े : Municipal Elections : “पत्नी” को टिकट पर छिड़ी जंग, साव का तंज़-कांग्रेस को कार्यकार्ता नहीं मिली…सुशील ने दिया जवाब
ख्वाजा श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (AUS vs SL) भी हैं। इससे पहले उन्होंने कोलंबो में 2004 में जस्टिन लैंगर द्वारा बनाए गए 166 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था, जो श्रीलंका में किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था।
इसके अलावा, वह 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ जेसन गिलेस्पी के प्रसिद्ध 201 नाबाद के बाद एशिया में दोहरा शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए। टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले अन्य खिलाड़ी मैथ्यू हेडन (चेन्नई में भारत के खिलाफ नाबाद 201), डीन जोन्स (1986 में मद्रास में बराबरी पर रहे टेस्ट में भारत के खिलाफ 210), ग्रेग चैपल (1980) में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 235 और मार्क टेलर (1998) में पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ (334 नाबाद) हैं।
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 482/3 पर बल्लेबाजी कर रहा है, जिसमें ख्वाजा (208*) और डेब्यूटेंट जोश इंगलिस (47*) मध्यक्रम में नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बारिश के कारण समय से पहले खेल समाप्त होने के बाद 15 मिनट पहले खेल शुरू करके 330/2 से फिर से शुरुआत की। ख्वाजा और कप्तान स्टीव स्मिथ ने पिछली शाम को जहां से छोड़ा था, वहीं से आगे बढ़ते हुए तीसरे विकेट के लिए 266 रन की साझेदारी की,
जो श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SL) की सबसे बड़ी टेस्ट साझेदारी है। मेहमान टीम ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट के मौके को चूकने के बाद ओवरथ्रो के साथ 400 रन का आंकड़ा पार किया, जिससे ख्वाजा 177 रन बनाकर आउट हो जाते। लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने 100वें ओवर में मैराथन साझेदारी को तोड़ा, जब श्रीलंका ने स्मिथ को 141 रन पर रन आउट कर दिया।