शहर सत्ता / रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल ही में राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारीयों के तबादलें हुए थे। जिसके बाद IAS अफसरों के तबादले का आदेश ज़ारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग से ज़ारी IAS अफसरों के तबादला आदेश के मुताबिक…
ये भी देखें : तो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे “केजरीवाल…”, हलफ़नामे में दी गलत जानकारी…हुई शिक़ायत
बलरामपुर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में उप सचिव बनाया गया है। वहीं वासु जैन जो अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नारायणपुर में तैनात है उन्हें सक्ति जिला में जिला पंचायत का नया सीईओ नियुक्त किया गया है।