शहर सत्ता / रायपुर। रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा के औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी में स्थित संजय केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग (Tilda Fire) लगी।आगजनी की शुरुवात कैमिकल से भरे एक टैंकर में धमाके के साथ हुई। जिसके बाद देखते ही देखते आएग ने पुरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया। इधर फैक्ट्री में इस आएग लगने के बाद से अब तक रुक रुक धमाके भी हुए, जिसकी वज़ह से आप पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुंए का गुब्बार आसमान में कई किलोमीटर दूर से भी नज़र आए रहे थे।
ये भी पढ़ें : Republic Day : फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान रायपुर में गिरा घुड़सवार…गंभीर रूप से हुआ घायल
इस भयावह आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची और भीड़ हटाकर आग (Tilda Fire) बुझाने के काम शुरू किया। धमाकों के बीच भी 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस कारखाने की आगजनी को बुझाने के लिए तिल्दा, रायपुर और सिलतरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थी। फायर ब्रिगेड की लगभग 9 गाड़ियों ने आग पर कंट्रोल पाया, वहीं कुछ गाड़ियों रिफिल भी हुई है।
ये भी पढ़ें : साप्ताहिक स्तंभ : बातों-बातों में…राम लगाएंगे बेड़ा पार…धमकी “मैं यहां से लडूंगा”…
इधर आगजनी की सुचना पर पहुंची पुलिस ने एहतिहात के तौर पर आस पास के इलाके को भी खाली कराया है। उन्होंने आसपास के अन्य फैक्ट्रियों में आग को फैलने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास भी किए, लेकिन कैमिकल में हो रहे धमाकों की वज़ह से नज़दीक की ही एक रुई फैक्ट्री में भी आग की लपटें (Tilda Fire) पहुंच गई थी, हालाँकि शुरुवाती दौर में ही फायर ब्रिगेड के जवानों ने उस आग पर काबू पाया और उसे फैलने से बचा लिया। इधर पुलिस ने बताया कि इस हादसे में फिलहाल दो मजदूर जो वाहन मौके पर काम कर रहे थे वे झूलस गए है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा चूका है।