शहर सत्ता / रायपुर। राजधानी रायपुर के कमल विहार में हाल ही में एक युवती की अर्द्धनग्न लाश मिली थी। इस मामलें में पुलिस अब तक आरोपियों टाक नहीं पहुंच पाए है जिसे लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय मामलें में सादक पर उतर आएं है। विकास के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता रायपुर के पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के गेट के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे है।
ये भी देखें : भाजपा प्रभारी नितिन नबीन बोले, पंचायत से पार्लियामेंट के सपने को साकार करना है…
तमाम कांग्रेसी नेता और आमजन युवती की फोटो की तख्तियां लिए आरोपियों की गिरफ़्तारी कर उनके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की मांग कर रहे है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि “अगर उस बेटी को न्याय नहीं मिला तो आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में शहर जिला कांग्रेस पार्टी कमेटी के नेतृत्व में गृह मंत्री के घर का घेराव करेगी, और जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम यह लड़ाई लड़ेंगे।
ग़ौरतलब है कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर-1 इलाके में चार दिन पहले एक युवती की अर्द्धनग्न लाश मिली थी। स्थिति को देखते हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गई थी। प्रथम दृष्टया पुलिस ने माना था कि युवती की हत्या कहीं और कर गुमराह करने की नियत से उसे कमल विहार में फेंका गया है।”