शहर सत्ता / रायपुर। राजधानी रायपुर के मोमिनपारा इलाके में गौमांस की बिक्री (Beef selling case) और हत्या के मामलें में पुलिस ने तत्काल एक्सशन लिया। इस मामलें में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से 200 किलो से अधिक गौमांस ज़ब्त किया है। इस मामलें का खुलासा करते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि “बुधवार गुरूवार की दरम्यानी रात को गौ हत्या को लेकर हिन्दू संगठनों ने मोमिनपारा में हंगामा किया था, जिसकी सुचना मिलने पार तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी।
ये भी देखें : सरप्राइस चेकिंग में निकले कलेक्टर, 86 अधिकारी-कर्मचारी थे नदारद…मिलेगी नोटिस
पुलिस रेड की कार्यवाही के दौरान मकान के कमरे में एक व्यक्ति मौजूद था, वहीं कई लोग मौके का फ़ायदा उठाकर से फरार हो गये थे। मौके पर उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ की गई जिसमे आरोपी ने अपना नाम समीर मण्डल बताया। इस दौरान पुलिस ने लगभग 200 किलो से अधिक गौ मांस, मांस काटने का बड़ा हथियार / चाकू, तराजू सहित अन्य सामग्री बरामद किया।” पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामलें में जाँच पड़ताल की जा रही है, ये कहा से लाते थे किन कहा-कहा सप्लाई की जाती थी सभी बिंदुओं पर जाँच की जा रही है।
आउटर में करते थे हत्या
गौ मांस तस्करी में गिरफ्तार समीर मण्डल से पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी ने खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर और मोह. ईरशाद कुरैशी के साथ मिलकर गौमांस की बिक्री (Beef selling case) करने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि गिरफ्तार किए गये एक आरोपी समीर मंडल कलकत्ता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पूछताछ में ही इस बात का भी खुलासा हुआ कि धनेली के पास एक वीरान जगह पर गौ हत्या कर मांस लाया गया था, जिसे ऑटो से मोमिनपारा लाया गया था।
सभी 6 आरोपी गिरफ़्तार
सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौमांस, (Beef selling case) नायलोन रस्सी, लकडी का गुटका, तराजू, किलो बाट, मांस काटने का 04 बडा हथियार/चाकू तथा बिक्री रकम नगदी 2550 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 13/25 धारा 299, 325 बी.एन.एस. तथा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।