शहर सत्ता / बीजापुर। बीजापुर में नक्सल हमले (Naxal Attack) में आठ जवान शहीद हो गए हैं। घटना स्थल पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम शहीदों के पार्थिव देह को समेट कर मुख्यालय के लिए रवाना हुए है। बीजापुर के कुटरू-बेदरे मार्ग पर IED में धमाका कर DRG के जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया, जिससे दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवानों समेत ड्राइवर शहीद हुए है।
ये भी देखें : बीजापुर में जवानों से भरी गाड़ी को नक्सलियों ने उड़ाया, आधा दर्जन से ज़्यादा शहीद…
मौके पर मौजूद अफसरों ने बताया कि धमाका इतना ज़ोरदार था कि सड़क में तक़रीबन 10 फिट का गड्ढा हुआ और गाड़ी तकरीबन 40 फिट हवा में उछली। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, गाड़ी के कई पार्ट्स पेड़ों में लटके हुए मिले है। वहीं शहीद जवानों के शव कई टुकड़ों में बरामद हुए है। खबर ये भी है कि DRG का एक जवान लापता है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।
बीजापुर नक्सल हमला :
बीजापुर के कुटरू-बेदरे मार्ग पर हुआ ब्लास्ट,
धमाके के बाद सड़क में हुआ 10 फिट का गड्ढा,
IED ब्लास्ट में 8 जवान सहित कुल 9 शहीद#Bijapur #BijapurNaxalAttack #BijapurBlast #NaxaliteAttack pic.twitter.com/tt3NYDiwP0— shaharsatta (@shaharsattanews) January 6, 2025
गौरतलब है कि DRG की इसी टीम को बड़ी सफलता मिली थी। टीम ने नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाकों में हुई इस मुठभेड़ में पांच माओवादियों को ढेर किया था। इस घटना में एक हेड कॉन्स्टेबल भी शहीद हुआ है। बीते दो दिनों से चल रही मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सली सहित कुल 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मृत नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर शामिल है। जिनकी शिनाख्त की जा रही है l वहीं मुठभेड़ के दौरान एके 47, एसएलआर राइफल और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इसी टीम की बीजापुर मुख्यालय लौटने के दौरां ये हादसा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
इधर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों (Naxal Attack) द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की दुःखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी निंदनीय और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।
बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 6, 2025
Naxal Attack : सुनिए इस मामलें को लेकर IG सुंदरराज पी ने घटना को लेकर क्या कुछ कहा…
बीजापुर नक्सल हमला :
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने दी जानकारी,
DRG बेसकैंप लौटते वक्त हुआ हादसा,
IED ब्लास्ट में 8 जवान सहित कुल 9 शहीद…#NaxaliteAttack #Bijapur #BijapurAttack #drg #Soldiers pic.twitter.com/q9kwfGzNOs— shaharsatta (@shaharsattanews) January 6, 2025