शहर सत्ता / सागर। आयकर विभाग (Income Tax Raid) की टीम ने रविवार को भाजपा के एक पूर्व विधायक के ठिकानों में दबिश दी है। आयकर टीम ने सागर शहर में बंडा से BJP के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर दबिश दी। रविवार की सुबह 10 गाड़ियों से आयकर अफसर सदर क्षेत्र में स्थित राठौर के बंगले पर पहुंचे, जहाँ टीम सर्वे की कार्रवाई कर रही है। राठौर के घर IT टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया।आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। जानकारी के मुताबिक़ IT अफसर पूर्व विधायक के घर में संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
बंडा विधानसभा से 2013 में विधायक रह चुके हरवंश सिंह राठौर अभी भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। हरवंश के पिता हरनाम सिंह राठौर मध्यप्रदेश में मंत्री रह चुके हैं। आयकर टीम के घर में दबिश (Income Tax Raid) देने से हरवंश की दावेदारी पर असर डाल सकती है।
ये भी देखें : Road Accident : दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी गाड़ी…चार की मौके पर मौत, दो लापता
आयकर सूत्रों के मुताबिक़ देश के कई राज्यों में में राठौर परिवार की अचल संपत्तियां हैं। आयकर विभाग को राठौर परिवार के बीड़ी कारोबार और घोषित संपत्तियों से जुड़े लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद आयकर विभाग की टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और नगदी का खुलासा हो सकता है।
बीड़ी कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर के ठिकानों में भी दबिश
सागर में पूर्व विधायक हरवंश राठौर के ठिकानों के आलावा परकोटा में बीड़ी व्यापारी और साहूकार राजेश केशरवानी, एलआईसी एजेंट और प्रॉपर्टी डीलर राकेश छाबड़ा के घर भी आयकर का सर्वे (Income Tax Raid) जारी। दोनों राठौर परिवार से लंबे समय से जुड़े हैं। आयकर विभाग के अफसर यहां भी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।