कर्नल जय राम सिंह को छत्तीसगढ़ और ओडिशा उप क्षेत्र की कमान का प्रभार
शहर सत्ता/रायपुर। आज 23 दिसंबर को नया रायपुर मिलिट्री स्टेशन में आयोजित एक समारोह में, ब्रिगेडियर अमन आनंद, विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) ने आधिकारिक तौर पर छत्तीसगढ़ और ओडिशा उप क्षेत्र की अपनी कमान छोड़ दी। उन्होंने कर्नल जय राम सिंह को बागडोर सौंपी, जिन्होंने कार्यवाहक क्षमता में कमान संभाली।
1995 में कुमाऊं रेजिमेंट में नियुक्त ब्रिगेडियर आनंद का 29 साल का एक प्रतिष्ठित सैन्य करियर रहा है। इन वर्षों में, उन्होंने कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक भूमिकाओं में कई प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण कार्य संभाले हैं। उनका नेतृत्व कश्मीर घाटी, भारत-चीन सीमा, सियाचिन ग्लेशियर और दक्षिण सूडान में शांति अभियानों सहित कुछ सबसे अधिक मांग वाले वातावरणों में साबित हुआ है। ब्रिगेडियर आनंद नई दिल्ली में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज (NDC) में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।