स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, 15 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त, 28 को नोटिस ज़ारी

शहर सत्ता / रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत फर्जी दावों पर सख्त कार्रवाई करते हुए रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के 28 अस्पतालों का निरीक्षण किया। जांच के बाद 15 अस्पतालों का पंजीयन एक वर्ष के लिए निरस्त कर दिया गया, जबकि 4 अस्पतालों को 6 माह के लिए, 4 को 3 माह के लिए निलंबित किया गया और 5 अस्पतालों को चेतावनी पत्र जारी किया गया है।

ये भी पढ़े : Mahakumbh 2025 : सड़क के बाद रेल में भी उमड़ी भारी भीड़, प्रयागराज में वन डायरेक्शन प्लान लागू

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट समय-समय पर फर्जी दावों की पहचान कर ट्रिगर भेजती रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन ने विस्तृत परीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद राज्य नोडल एजेंसी ने संदिग्ध अस्पतालों की पहचान कर राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिलों में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने प्रत्येक दिन दो अस्पतालों की गहन भौतिक जांच की।

निरीक्षण के दौरान आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत फर्जी दावों पर अनियमितताओं के प्रमाण पाए जाने पर सभी 28 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए और जवाब देने के लिए पर्याप्त समय दिया गया। अस्पतालों द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण समाधानकारक नहीं पाए गए, जिसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस कार्रवाई को जरूरी बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को सुलभ और निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि अनियमितता करने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार स्वास्थ्य योजनाओं (Ayushman Bharat) की पारदर्शिता को लेकर पूरी तरह गंभीर है और जो भी अस्पताल नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। आयुष्मान योजना का लाभ केवल योग्य लाभार्थियों तक सही रूप में पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी सख्ती से निगरानी रखेगी और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Posts

Live : विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री और खाद्य मंत्री दे रहे सवालों का जवाब

शहर सत्ता / रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में छठवें दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। प्रश्नकाल में आज खाद्य विभाग से राज्य में खाद्य सुरक्षा, राशन वितरण…

बजट पर सीएम विष्णुदेव ने कहा-वर्तमान और भविष्य दोनों की जरूरतों को पूरा करता है ये बजट…

शहर सत्ता / रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने विधानसभा में अपनी सरकार के दूसरे साल के प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “यह बजट वर्तमान की जरूरतों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें

Live : विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री और खाद्य मंत्री दे रहे सवालों का जवाब

Live : विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री और खाद्य मंत्री दे रहे सवालों का जवाब

बजट पर सीएम विष्णुदेव ने कहा-वर्तमान और भविष्य दोनों की जरूरतों को पूरा करता है ये बजट…

बजट पर सीएम विष्णुदेव ने कहा-वर्तमान और भविष्य दोनों की जरूरतों को पूरा करता है ये बजट…

CG Budget : भाजपा अध्यक्ष सिंह देव बोले-छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक श्रेष्ठ बजट

CG Budget : भाजपा अध्यक्ष सिंह देव बोले-छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक श्रेष्ठ बजट

Live : विष्णु के सुशासन का बजट, रायपुर-दुर्ग में मेट्रो, मेडिकल कॉलेज़, किसानों के लिए भी कई ऐलान

Live : विष्णु के सुशासन का बजट, रायपुर-दुर्ग में मेट्रो, मेडिकल कॉलेज़, किसानों के लिए भी कई ऐलान

सदन में सीएम के निशाने पर रहा विपक्ष, बोले-…तो ऐसी दुर्गति नहीं होती

सदन में सीएम के निशाने पर रहा विपक्ष, बोले-…तो ऐसी दुर्गति नहीं होती

मैं मीनल चौबे…ईश्वर की शपथ लेती हूँ…नगर निगम रायपुर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों ने ली शपथ

मैं मीनल चौबे…ईश्वर की शपथ लेती हूँ…नगर निगम रायपुर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों ने ली शपथ