ये भी पढ़े : अंबेडकर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य सचिव कटारिया, विकास कार्यों की समीक्षा कर बेहतर सुविधा देने दिए निर्देश
38 वे राष्ट्रीय खेल (38th National Games) देहरादून उत्तराखंड में वेटलिफ्टिंग के पुरुषों के 55 किलोग्राम वजन वर्ग में छत्तीसगढ़ के विजय कुमार ने 105 किलोग्राम स्नैच, 143 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 248 किलोग्राम वजन उठाकर राष्ट्रीय खेल का राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक दिलाया। वेटलिफ्टिंग के पुरुष वर्ग को छत्तीसगढ़ राज्य को 10 साल बाद नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक मिला है इसके पूर्व 35वीं राष्ट्रीय खेल 2015 केरल में रुस्तम सारंग ने स्वर्ण पदक जीता था।
छत्तीसगढ़ को आज दूसरा स्वर्ण पदक भी वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम वजन वर्ग महिलाओं के प्रतियोगिता में ज्ञानेश्वरी यादव ने 85 किलोग्राम स्नैच 106 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 191किलोग्राम वजन उठाकर लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता। ज्ञानेश्वरी यादव ने इसके पूर्व 37 वी राष्ट्रीय खेल गोवा में छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक दिलाया था। वेटलिफ्टिंग के मैडल सेरेमनी में छत्तीसगढ़ के शेफ-डी-मिशन सहीराम जाखड़, डिप्टी शेफ-डी-मिशन प्रशांत सिंह रघुवंशी, छत्तीसगढ़ वेइटलिफ्टिंग के सचिव राजेश जंघेल, प्रशिक्षक अजयदीप सारंग उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ की बीच महिला हैंडबॉल टीम ने असम को दो सीधे सेट में 15-10 एवं 16-14 अंको से पराजित कर कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। छत्तीसगढ़ की बीच महिला हैंडबॉल टीम ने इसके पूर्व 37 वी राष्ट्रीय खेल गोवा में भी कांस्य पदक जीता था। छत्तीसगढ़ की बीच महिला हैंडबॉल टीम ने अभी तक खेले गए लगातार 03 नेशनल गेम्स में 01 रजत एवं 02 कांस्य पदक जीता है।
38 वे राष्ट्रीय खेल (38th National Games) में कलरीपायट्टु खेल में विवेक सिंह ने हाई किक इवेंट में 8.9 फ़ीट की ऊँचाई पर किक कर छत्तीसगढ़ को कलरीपयट्टु खेल में स्वर्ण पदक, रिशा नैन को कलरीपयट्टु खेल के 60 से 75 किलोग्राम वजन वर्ग में काँस्य पदक एवं अनिता को कलरीपयट्टु खेल के हाई किक इवेंट में काँस्य पदक प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही कलरीपायट्टु खेल में छत्तीसगढ़ को कुल 2 स्वर्ण पदक एवं 2 कांस्य पदक प्राप्त हुआ है।
बैडमिंटन खेल में छत्तीसगढ़ की पुरुष बैडमिंटन टीम सेमीफइनल में पहुंची क्वार्टरफाइनल में छत्तीसगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को 5-0 सेट से पराजित कर सेमीफइनल में पहुंची। छत्तीसगढ़ पुरुष बैडमिंटन टीम का सेमीफइनल मैच कल कर्नाटक के साथ खेला जायेगा। तैराकी मुकाबले में छत्तीसगढ़ की भूमि गुप्ता ने 100 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल इवेंट में 01:05.44 का समय लेते हुए 5 वा स्थान प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री साय-बृजमोहन ने दी बधाई
38 वे राष्ट्रीय खेल में पदक विजेता खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, माननीय सांसद रायपुर जिला एवं छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग जिला, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बघेल, केदार कश्यप, महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया सहित छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारीगण एवं राज्य खेल संघ के पदाधिकारियों, छत्तीसगढ़ के शेफ-डी-मिशन सहीराम जाखड़, डिप्टी शेफ-डी-मिशन प्रशांत सिंह रघुवंशी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाये प्रदान करते हुए हार्दिक बधाई दी।