शहर सत्ता / रायपुर। रायपुर जिले की प्रभारी सचिव एवं अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा ने आज शंकर नगर स्थित नशा मुक्ति केंद्र “संकल्प” पहुंची। जहाँ उन्होंने निरीक्षण कर वहाँ मौजूद लोगों से चार्चा की।
अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा ने नशा मुक्ति के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप भी उनके साथ मौज़ूद थे।
ये भी देखें : नगरीय निकाय चुनाव : प्रदेशभर में नामांकन प्रक्रिया शुरु…बिलासपुर कलेक्टर ने लिया जायज़ा
शर्मा ने नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती उपचार्थी से मुलाकात की और कहा कि अपनी ईच्छा शक्ति की सहायता सेे नशा को अवश्य छोड़े। नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है और उसके साथ परिवार के सदस्य भी परेशान होते है। अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने नशा मुक्ति केंद्र में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी जांचने खुद खाना भी खाया।