शहर सत्ता / रायपुर। अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने वाला आरोपी छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद उसे अब मुंबई पुलिस को सौपा जा रहा है। कुछ ही देर में मुंबई पुलिस की टीम दुर्ग पहुंच रही है, जिसके बाद आरोपी को सौपा जाएगा। गौरतलब है कि 15-16 जनवरी की दरम्यानी रात उनके घर में घुस कर एक अज्ञात हमलावर ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया था। बक़ौल मुंबई पुलिस हमलावर उनके घर में चोरी की नियत से घुसे थे, जहां सैफ़ पर ताबड़तोड़ हमलाकर आरोपी मौके से फ़रार होने में क़ामयाब हो गया था। जानकारी के मुताबिक दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है।
ये भी देखें : Breaking : राज्य प्रशासनिक सेवा के बाद अब IAS अफसरों के हुए तबादले, देखिए सूची…
इधर इस मामलें की पुष्टि करते हुए आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव सिन्हा ने मीडिया को बताया कि अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने वाले एक संदिग्ध युवक को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया है। संदिग्ध आरोपी ने अपना का नाम आकाश बताया है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लेने के बाद आरपीएफ दुर्ग ने मुंबई पुलिस को सूचना दे दी है। देर शाम तक मुंबई पुलिस यहां पहुंचने वाली है, उसके बाद ही आगे की विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो पाएगी।