शहर सत्ता / रायपुर। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। उन्हें अभी जेल में ही रहन होगा। 17 अगस्त से रायपुर सेंट्रल जेल में क़ैद देवेंद्र को कोर्ट ने आज फिर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद है। इधर आज पेशी के बाद देवेंद्र यादव ने कहा कि “संविधान और कानून पर भरोसा है, कोर्ट से जरूर न्याय मिलेगा।”
ये भी देखें : बड़ी ख़बर : बीजापुर में सुरक्षाबल को मिली बड़ी क़ामयाबी, लाखों के ईनामी पांच नक्सली ढेर…
गौररतलब है कि साल 2024 में 15-16 मई की दरम्यानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, हालांकि इस कार्रवाई से समाज के लोग असंतुष्ट थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे। इस बीच गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की।
ये भी देखें : CGPSC : भर्ती घोटाले पर बोले टीएस सिंहदेव, उस वक़्त जाँच बैठा दी जाती तो…सुनिए…
वहीं जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और जमकर हंगामा किया। जहां प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया और मौके पर भीड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर में तोड़फोड़ कर दफ़्तर को आगे के हवाले कर दिया। इसी मामले में पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को आरोपी बनाया था। विधायक देवेंद्र यादव पर आरोप है कि उन्होंने बलौदाबाजार में भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया था।