शहर सत्ता / रायपुर। बीजापुर जिले के युवा और तेज़ तर्राट पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या (Journalist Mukesh Murder Case) के मामलें में भाजपा और कांग्रेस अपनी सियासी रोटियां सेकने का काम कर रही है। कांग्रेस ने जहां भाजपा पर भ्रष्ट होने के आरोपों के साथ सुरक्षा पर सवाल उठाए है। वहीं भाजपा ने मामलें में आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के संबंध कांग्रेसी नेताओं के साथ होने के आलावा उन्हें पार्टी के अनुसूचित जाती मोर्चा का सचिव भी बताया है। इन सब के बीच विष्णुदेव सरकार के मंत्री केदार कश्यप ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Journalist Mukesh Murder Case) के परिजनों से मुलाकात कर उनके पार्थिवदेह के अंतिम दर्शन किए।
कांग्रेस ने X पर भाजपा सरकार पर तंज़ कस्ते हुए लिखा “छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज, पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था. ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया. BJP के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. इस खबर को मीडिया दिखाएगा, BJP सरकार से सवाल करेगा, इसकी उम्मीद नहीं है. क्योंकि मीडिया में ‘सब चंगा सी’ मोड ऑन है. हमारी मांग है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पत्रकार मुकेश के परिवार को जल्द न्याय मिले.”
छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज
पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था.
ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया.
BJP के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है.… pic.twitter.com/vyoiCWIw0O
— Congress (@INCIndia) January 3, 2025
वही इसके जवाब में भाजपा ने पीसीसी चीफ के साथ ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के साथ दीपक बैज की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा “”कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!!” घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों… ज़रा अपने गिरेबाँ पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है!! बीजापुर के युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगज़ाहिर है। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है। मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं। सरगना कौन? @RahulGandhi जवाब दो।”
"कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!!"
घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों… ज़रा अपने गिरेबाँ पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है!!
बीजापुर के युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी… https://t.co/VfYnOuB5YE pic.twitter.com/yfkb0soYg5
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 3, 2025
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने की निंदा
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामलें (Journalist Mukesh Murder Case) में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी कड़ी निंदा की है। एक विज्ञप्ति के जरिए दिवंगत मुकेश चंद्राकर के परिवार के सदस्यों और मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने कहा कि चंद्राकर ने बस्तर जंक्शन नामक एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल चलाया, इसके अलावा उन्होंने भ्रष्टाचार, आदिवासी अधिकारों और संघर्ष प्रभावित बस्तर में उग्रवादी हिंसा के मुद्दों पर विभिन्न मीडिया घरानों के लिए लेखन और रिपोर्टिंग भी की।
ये भी देखें : बांकेबिहारी के प्रेम में रायपुर की छात्रा ने छोड़ा था हॉस्टल, वृंदावन से ढूंढ लाई पुलिस…
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर हमले और उनकी हत्या कोई नई बात नहीं है, लेकिन जिस तरह से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, वह अस्वीकार्य है और इस पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके साथ ही राज्य सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की स्थानीय पत्रकारों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर तुरंत गौर करना चाहिए।
Informative news