ट्रेफिक ई-चालान से सावधान…अब पुलिस विभाग भी साइबर निषाने पर, वो कैसे पढ़ें पूरी खबर
फर्जी ट्रेफिक ई-चालान की पोर्टल को क्लीक करते ही आपके खाते से उड़ जाएंगे आपके पैसे
शहर सत्ता/रायपुर। सावधान…सावधान…सतर्क रहीए और वो भी किसी से नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के ई-चालन जैसे घातक साइबर क्राइम से। जी हां ये हम नहीं बोल रहे है यह कहना है छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रशासन का। दरअसल देशभर में व्यापक स्तर पर साइबर क्राइम का गिरोह एक्टिव है। साइबर क्राइम के गिरोह ने छत्तीसगढ़ के कई जाने माने सरकारी वेबसाइटों और योजनाओं के नाम से लोगों को ठगने का काम किया है। इस बार साइबर गिरोह ने पुलिस विभाग को निशाना बनाया है और ट्रेफिक ई-चालान के नाम से लोगों को ठगने का काम भी शुरू कर दिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग लोगों की परेशानियों का ख्याल रखते हुए ई-चालान की सुविधा को लागू किया है। इस पर साइबर गिरोह की नजर पड़ गई है। आपको बतादें कि साइबर गिरोह ने हाल ही में ट्रेफिक ई-चालान के नाम से http :\\echallanparivahan.in\ एक फर्जी वेबसाइट बनाकर नए तरीके से धोखाधड़ी करने का काम शुरू किया है। पुलिस प्रशासन नेे जानकारी मिलते ही लोगों के बीच जाकर जागरूक अभियान षुरू किया है। यह अभियान प्रदेश के जिलों में चलाया जा रहा है।
60 लोगों को बनाया साइबर वॉलिंटियर्स
बतादें कि जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने साइबर वॉलिंटियर्स की सहायता से साइबर अपराधों की रोकथाम और साइबर अपराध के संबंध में जानकारी देने लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतगर्त स्कूल, कॉलेज, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थाओं में साइबर वॉलिंटियर्स द्वारा साइबर अपराधों से बचने, साइबर अपराधियों के ठगी करने के तरीकों की पहचान आदि के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने साइबर पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर अब तक 60 की संख्या में साइबर वॉलिंटियर्स बनाए गए हैं, जिसकी सहायता से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।