CG Budget Archives - शहर सत्ता https://shaharsatta.com/tag/cg-budget/ Mon, 03 Mar 2025 12:58:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 बजट पर सीएम विष्णुदेव ने कहा-वर्तमान और भविष्य दोनों की जरूरतों को पूरा करता है ये बजट… https://shaharsatta.com/2025/03/03/on-the-budget-cm-vishnudev-said-this-budget-fulfills-the-needs-of-both-the-present-and-the-future/ https://shaharsatta.com/2025/03/03/on-the-budget-cm-vishnudev-said-this-budget-fulfills-the-needs-of-both-the-present-and-the-future/#respond Mon, 03 Mar 2025 12:58:03 +0000 https://shaharsatta.com/?p=1457 शहर सत्ता / रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने विधानसभा में अपनी सरकार के दूसरे साल के प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “यह बजट वर्तमान की जरूरतों…

The post बजट पर सीएम विष्णुदेव ने कहा-वर्तमान और भविष्य दोनों की जरूरतों को पूरा करता है ये बजट… appeared first on शहर सत्ता.

]]>

शहर सत्ता / रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने विधानसभा में अपनी सरकार के दूसरे साल के प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “यह बजट वर्तमान की जरूरतों को पूरा करते हुए भविष्य में विकसित छत्तीसगढ़ की अधोसंरचना जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है। इस बजट से छत्तीसगढ़ के विकास को तीव्र गति मिलेगी। इसमें धान के कटोरे की चमक ‘‘कृषि अर्थव्यवस्था‘‘ को संवारने के उपायों के साथ ही इंडस्ट्रियल हब और आईटी हब के रूप में छत्तीसगढ़ को तैयार करने की ठोस नींव रखी गई है।”

ये भी पढ़ें : CG Budget : भाजपा अध्यक्ष सिंह देव बोले-छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक श्रेष्ठ बजट

सीएम विष्णुदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम आधुनिक समय के मुताबिक अपनी अर्थव्यवस्था को तैयार करेें, बजट में पूरा फोकस इसी पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें प्रदेश में बदहाल राजकोष और कुशासन की विरासत मिली थी। हमने राजकोषीय सुधारों के साथ प्रशासनिक प्रणालियों में सुधार करते हुए बजट के संतुलित उपयोग से प्रदेश में जनकल्याण के कार्य पुनः आरंभ कराए। अब छत्तीसगढ़ में विकास ट्रैक पर आ गया है और ट्रिपल इंजन की सरकार इसे तेजी से गति दे रही है। बजट प्रावधानों से यह गति और बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पिछले बजट में विकसित भारत की संकल्पना के अनुरूप समावेशी विकास की राह तैयार हुई और हमारा फोकस ज्ञान अर्थात गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति पर था। इनके लिए हमने जिस तरह से नवाचारी योजनाएं लागू कीं, उसके प्रभावी नतीजे मिले। इस बार बजट का थीम है ‘‘ज्ञान के लिए गति‘‘ यह हमारी ट्रिपल इंजन सरकार के लक्ष्यों के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि गति से हमारा तात्पर्य सुशासन, बुनियादी ढांचे में तेजी लाना, तकनीक का अधिकाधिक प्रयोग और औद्योगिक विकास में तीव्र वृद्धि करना है। हम इन सभी मानदंडों को पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए हमने बड़े सपने देखे हैं और उन्हें पूरा करने की रणनीति भी तैयार कर ली है। इन्हें पूरा करने के लिए हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी रफ्तार से काम करेगी।

नये औद्योगिक पार्क के लिए 700 करोड़

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का स्मरण भी किया। उन्होंने कहा कि उनके जन्म शताब्दी वर्ष को हम अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी छत्तीसगढ़ को विकसित राज्यों की श्रेणी में देखना चाहते थे, उनके सपनों को पूरा करने की ठोस नींव हमने रख दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसी अधोसंरचना की जरूरत होगी जो एक विकसित औद्योगिक राज्य की जरूरतों को पूरी करती हो। इसके लिए हमने बजट में विशेष प्रावधान किये हैं। रायपुर-दुर्ग मेट्रो सेवा का सर्वे होगा। नये औद्योगिक पार्क स्थापित कर रहे हैं। इसके लिए 700 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। महानदी- इंद्रावती तथा कोडार-सिकासर जैसी नदियों को जोड़ेंगे, खेती में निवेश करेंगे। नई सिंचाई परियोजनाओं के लिए 1500 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।

700 करोड़ का इंडस्ट्रियल सब्सिडी सपोर्ट

सीएम विष्णुदेव ने कहा कि हमने बजट में मानव संसाधन को सहेजने के लिए नये अस्पतालों, आधुनिक स्कूलों और इनमें पर्याप्त स्टाफ के संबंध में व्यवस्था की है। राज्य की नई औद्योगिक नीति की जरूरतों को पूरा करने 12 नए इंजीनियरिंग कालेज और 12 पालिटेक्निक कालेज आरंभ करेंगे। नये बिजनेस और स्टार्टअप के लिए 700 करोड़ रुपए का इंडस्ट्रियल सब्सिडी सपोर्ट रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पूंजीगत व्यय 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक रखा गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत है। पूंजीगत व्यय में किये गये निवेश का कई गुना रिटर्न मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट समावेशी है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के हमारे ध्येय के मुताबिक तैयार किया गया है।

अंत्योदय के कल्याण के लिए प्रावधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो के अनुरूप हमने अंत्योदय के कल्याण के लिए तथा इनके समग्र विकास के लिए विशेष बजट प्रावधान रखा है। पिछले बजट में गरीब युवा, अन्नदाता तथा नारी शक्ति एवं जनजातीय विकास के लिए जो योजनाएं आरंभ की गई थी, उनके लिए बजट प्रावधान के साथ ही इनके विकास के लिए नई योजनाएं भी इस बजट में आरंभ की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट के साथ हमारा प्रदेश नये संकल्पों के साथ अपने सपनों को पूरा करने एक नई उड़ान भरेगा।

The post बजट पर सीएम विष्णुदेव ने कहा-वर्तमान और भविष्य दोनों की जरूरतों को पूरा करता है ये बजट… appeared first on शहर सत्ता.

]]>
https://shaharsatta.com/2025/03/03/on-the-budget-cm-vishnudev-said-this-budget-fulfills-the-needs-of-both-the-present-and-the-future/feed/ 0 1457
CG Budget : भाजपा अध्यक्ष सिंह देव बोले-छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक श्रेष्ठ बजट https://shaharsatta.com/2025/03/03/cg-budget-bjp-president-singh-dev-said-a-great-budget-for-the-people-of-chhattisgarh/ https://shaharsatta.com/2025/03/03/cg-budget-bjp-president-singh-dev-said-a-great-budget-for-the-people-of-chhattisgarh/#respond Mon, 03 Mar 2025 12:38:50 +0000 https://shaharsatta.com/?p=1454 शहर सत्ता / रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश सरकार के बजट (CG Budget) प्रस्तावों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त…

The post CG Budget : भाजपा अध्यक्ष सिंह देव बोले-छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक श्रेष्ठ बजट appeared first on शहर सत्ता.

]]>

शहर सत्ता / रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश सरकार के बजट (CG Budget) प्रस्तावों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का अभिनंदन किया और कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक श्रेष्ठ बजट प्रस्तुत किया गया है। वित्त मंत्री चौधरी द्वारा बहुस्पर्शी, बहुआयामी और सर्वव्यापी बजट पूरे छत्तीसगढ़ के विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। देव ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का सभी क्षेत्रों का विकास की दृष्टि से समुचित ध्यान दिया है। देव ने कहा इस बजट में विशेषकर बस्तर, सरगुजा ,वनवासी क्षेत्र , आदिवासी अंचल , जहां पर विकास की अनेक संभावनाएँ हैं, उसे उचित स्थान दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Live : विष्णु के सुशासन का बजट, रायपुर-दुर्ग में मेट्रो, मेडिकल कॉलेज़, किसानों के लिए भी कई ऐलान

भाजपा अध्यक्ष देव ने कहा इस बजट (CG Budget) में विकास के कई कार्यक्रम व योजनाओं के लिए प्रावधान किए गए हैं, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए, युवाओं की दृष्टि से हो, मातृ शक्तियों का सम्मान बढ़ाने की दृष्टि से हो चाहे किसान भाइयों के लिए हो और उद्योग की दृष्टि से चाहे वह बड़े उद्योग हो लघु उद्योग हो मध्यम उद्योग हो ,इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए समूचे छत्तीसगढ़ के पाँचों संभाग में समुचित रूप से विकास के अनेक प्रावधान किए गए है , जो बजट में घोषित योजनाओं के माध्यम से परिलक्षित हुई हैं।

किरण सिंह देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप 2047 तक विकासशील भारत को विकसित देश में परिवर्तन करने की दृष्टि से जिस तरीके से उन्होंने योजनाएं बनाई है, मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में और पूरे छत्तीसगढ़ में विकासशील छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ में परिवर्तित करने की दृष्टि से यह उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। पिछला बजट (CG Budget) ज्ञान पर समर्पित था और इस बजट में ज्ञान को गति प्रदान करने की दृष्टि से अनेक प्रावधान किए गए हैं।

The post CG Budget : भाजपा अध्यक्ष सिंह देव बोले-छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक श्रेष्ठ बजट appeared first on शहर सत्ता.

]]>
https://shaharsatta.com/2025/03/03/cg-budget-bjp-president-singh-dev-said-a-great-budget-for-the-people-of-chhattisgarh/feed/ 0 1454
CG Budget Video : सीएम विष्णुदेव बोले- जनकल्याणकारी और समावेशी होगा बजट https://shaharsatta.com/2025/02/24/cg-budget-video-cm-vishnudev-said-the-budget-will-be-welfare-oriented-and-inclusive/ https://shaharsatta.com/2025/02/24/cg-budget-video-cm-vishnudev-said-the-budget-will-be-welfare-oriented-and-inclusive/#respond Mon, 24 Feb 2025 10:41:52 +0000 https://shaharsatta.com/?p=1434 शहर सत्ता / रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (CG Budget) आज से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुवात राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ हुई। उन्होंने अपने…

The post CG Budget Video : सीएम विष्णुदेव बोले- जनकल्याणकारी और समावेशी होगा बजट appeared first on शहर सत्ता.

]]>

शहर सत्ता / रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (CG Budget) आज से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुवात राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ हुई। उन्होंने अपने अभिभाषण में सूबे की सरकार के कामकाज और जनहितैषी योजानों का जिक्र किया। राज्‍यपाल रमेन डेका ने अपने अभिभाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्ष 2025 में आयोजित इस प्रथम सत्र में आप सभी का हार्दिक अभिनंदन है।

ये भी पढ़ें : नेशन बिल्डिंग क्वीज 2025 : 57 हज़ार विद्यार्थियों को हराकर रायपुर के एश्वर्य बने विजेता

आप सभी को इसके लिए बहुत सारी शुभकामनाएँ। यह विधानसभा गणतंत्र का मंदिर है। यहाँ संविधान की पूजा होती है। मुझे खुशी है कि सदस्यगण अपनी पूरी क्षमता के साथ यहाँ अपने संवैधानिक दायित्वों को निभा रहे हैं। अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में आम जनता की आवाज इस फोरम में रख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विकसित देशों की सूची में शामिल होने, भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकसित भारत के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ तैयार करने मेरी सरकार कड़ी मेहनत कर रही है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने मेरी सरकार ने जनप्रतिनिधियों, विशेषज्ञों तथा आम जनता का फीडबैक लेकर आर्थिक-सामाजिक-सांस्कृतिक विकास के लिए बारीकी से रणनीति तैयार की है और इस पर अमल कर रही है।

समावेशी होगा बजट-सीएम साय

इधर सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बजट को लेकर महत्वपुर्ण बात कही। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ” इस बार जो बजट (CG Budget) आएगा, वह जनकल्याणकारी और समावेशी बजट होगा। हम इस नए बजट में अटल जी के छत्तीसगढ़ निर्माण के संकल्प को पूरा करेंगे। विकसित छत्तीसगढ़ निर्माण की दिशा में सरकार तेजी से कदम उठाएगी।”

दो लाख करोड़ तक होगा बजट

गौरतालब है कि छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (CG Budget) आज से शुरू हो गया है। 3 मार्च को वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी वित्‍तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्‍य का बजट पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य बने 25 साल से अधिक हो गए। इस साल वार्षिक बजट का आकार पौने दो लाख करोड़ रुपए से अधिक पहुंच चुका है, यानी करीब 30 गुना से ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में नए वित्तीय वर्ष के लिए आने वाला बजट लगभग दो लाख करोड़ रुपए के करीब होने का अनुमाल लगाया जा रहा है। दरअसल मूल बजट के अलावा हर साल अनुपूरक बजट भी पेश होते रहे हैं, इसलिए सालाना आंकड़ा तेजी से उछले।

The post CG Budget Video : सीएम विष्णुदेव बोले- जनकल्याणकारी और समावेशी होगा बजट appeared first on शहर सत्ता.

]]>
https://shaharsatta.com/2025/02/24/cg-budget-video-cm-vishnudev-said-the-budget-will-be-welfare-oriented-and-inclusive/feed/ 0 1434