शहर सत्ता / रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने मंत्रालय में बुलाई है। बैठक में छतीसगढ़ सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुवा, सूबे के पुलिस कप्तान DGP अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री सचिवालय से सचिव राहुल भगत, IPS एसआरपी कल्लूरी, बद्रीनारायण मीणा के अलावा विभाग के अन्य आला अफ़सर मौज़ूद है।
ये भी देखें : आज का राशिफल : कर्क राशि वालों की दूर होगी कानूनी अड़चन, होगा लाभ…
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में गृहमंत्री विजय शर्मा बीजापुर हमलें को लेकर आला अफसरों से चर्चा कर सकतें है। इसके साथ ही साथ सूबे की कानून व्यवस्था का रिव्यूव भी डिप्टी सीएम कर सकतें है। लगातार विपक्ष सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करते आ रहा है ऐसे में गृहमंत्री महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दे सकते है।
नक्सल मोर्चे पर बढ़ेगी रफ़्तार
बस्तर संभाग में दो दिन पहले बीजापुर जिले में हुई बड़ी नक्सली घटना के बाद आज बुलाई गई इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा नक्सल विरोधी अभियान की वर्तमान कार्यप्रणाली और आगामी रणनीति पर विस्तार से समीक्षा कर सकते हैं। “मिशन 2026” को लेकर भी सरकार की तरफ से लगातार काम किए जा रहे है, इस संबंध में भी महत्वपुर्ण बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है, फिलहाल बैठक शुरू हो चुकी है।