शहर सत्ता / रायपुर। राजधानी रायपुर के समेत सूबे की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी पंडित रविशंकर शुक्ला के हॉस्टल से लापता हुई छात्रा को पुलिस ने आख़िरकार ढूंढ निकाला। छात्रा रायपुर से सीधे वृंदावन चली गई थी, उसने अपने इस क़दम के पीछे की वज़ह बांकेबिहारी जी के प्रति अपना प्रेम बताया, और घरवालों के ताने से तंग आकर ये फ़ैसला लिया था।
जानकारी के मुताबिक रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में एमएससी की पढ़ने वाली एक छात्रा 7 दिसंबर 2024 से लापता थी। छात्रा यूनिवर्सिटी के ही हॉस्टल में रहती थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने सरस्वती नगर थाना में करवाई थी। इस रिपोर्ट पर आला अधिकारीयों के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम दिन रात काम कर रही थी।
ये भी देखें : Delhi Election : केजरीवाल के खिलाफ वर्मा लड़ेंगे चुनाव, भाजपा ने ज़ारी की पहली सूची
सैकड़ों कैमरों के फुटेज खंगाले गए, कई मोबाईल ट्रेस कई गए, सोशल मिडिया में भी पतासाजी करने के लिए पैनी निगाह रखी गई थी। तभी छात्रा के वृंदावन में होने की खबर पुलिस को मिली। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से सरस्वती नगर थाना पुलिस की टीम महिला स्टाफ को साथ लेकर वहां पहुंची और छात्रा को सकुशल परिजानों को लौटाया।
परिक्रमा लगा रही थी और साथ चल दी गांव
पुलिस ने बताया कि 7 दिसंबर से छात्रा का रिश्तेदारों से मोबाइल फोन पर कोई संपर्क नहीं हो रहा था। जिसके बाद उसके पिता राजनांदगांव से रायपुर पहुंचे और खोजबीन के बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी। इधर छात्रा मथुरा के गांव नगला जंगली निवासी श्याम चौधरी को वृंदावन में परिक्रमा लगाते हुए मिली थी, इसके बाद वह उसी के परिवार के साथ उनके गांव आ गई थी। हालांकि श्याम चौधरी ने राय पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद रायपुर पुलिस से राय पुलिस ने सम्पर्क किया और छात्रा को उनके परिजनों के साथ सुपुर्द कर रवाना किया।
Ajkal yahi ho ra bachon ka pata nahi kaun brein wash kar ra h