38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए छत्तीसगढ़ कयाकिंग कैनोइंग खिलाड़ियों की भागीदारी तय
शहर सत्ता/रायपुर। 35वें नेशनल कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता दिनांक 10 से 14 दिसंबर तक टिहरी डैम गढ़वाल उत्तराखंड में आयोजित की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ को एक सिल्वर और एक कांस्य पदक प्राप्त हुए जिसमें गणेश यदु को 5000 मी स्पिन में सिल्वर पदक एवं टीम गेम C4 200 को कांस्य पदक प्राप्त हुआ| इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया से खिलाड़ियों सहित सह सचिव श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी एवं अशोक साहू टीम प्रशिक्षक ने मुलाकात की भाटिया जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं आने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए शुभकामनाएं दी|
सह सचिव श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी की आगामी जनवरी माह में 15दिन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा, जिससे राज्य के खिलाड़ी 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके, अभी तक दो खिलाड़ी गणेश यदु, मोनिका गढ़वाल का क्वालीफाई हुआ है, रिवर राफ्टिंग व केनो सलालम की राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 26 – 31 दिसम्बर ऋषिकेश में होना प्रस्तावित है दोनों प्रतियोगिता होने के बाद खिलाड़ियों की संख्या और बड़ सकती है|