शहर सत्ता / रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 27 चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा समाप्त कर दी हैं। साथ ही 21 चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए है। जानकारी के मुताबिक चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों को अपने कर्तव्यस्थल से लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे। जिस्सकी वज़ह से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई उचित जवाब नहीं मिलने पर ये कार्यवाही की गई है।
ये भी पढ़े : IND vs ENG T20 : इंग्लैंड पर जीत का कारवां आगे बढाने उतरेगी भारतीय टीम…राजकोट की ये है खास बात
बताया जा रहा है कि चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगातार तीन वर्ष से अधिक अवधि के लिए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए शासन के मूलभूत नियम और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (अवकाश) नियम का उल्लंघन किया गया। अनुपस्थित अधिकारियों व चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करके अपना पक्ष प्रस्तुत करने का पूरा अवसर दिया गया था। सुनवाई में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों/ विशेषज्ञ चिकित्सकों के पक्ष को सुना गया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए चिकित्सा अधिकारियो व विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं।