शहर सत्ता / रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड के लिए आज सुबह फूल ड्रेस के साथ फाइनल रिहर्सल की गई। इस दौरान एक घुड़सवार अपने घोड़े पर लगाम खो बैठा और गिर पड़ा। बताते है कि पुलिस का ये बेक़ाबू घोड़ा खुद पर सवार जवान के गिरने के बाद भी उसे कई मीटर तक घसीटते हुए आगे बढ़ गया। हादसा देख रायपुर पुलिस ग्राउंड में मौजूद पुलिस जवान आला अफसर आनन फ़ानन में जवान की तरफ दौड़े और उसे उठाया।
ये भी देखें : BJP का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा-भूपेश ने कुर्सी बचाने छत्तीसगढ़ का पैसा गांधी परिवार के पास किया इन्वेस्ट
बताते है कि घुड़सवार कांकेर का जवान है, जो यहाँ गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड में शामिल होने के लिए पहुँचा हुआ था। घायल जवान को एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल ले जाया गया। इस मामलें में जब घायल जवान से जुडी जानकारी लेने के लिए जब हमने डीएसपी लाइन नीलेश द्विवेदी से सम्पर्क किया तो उन्होंने लाइन से जानकारी लेने की बात कह कर फोन काट दिया।
दअरसल हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) और स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाता है। जहां गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख होने के नाते राज्यपाल ध्वजारोहण करते है। इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस फ़ोर्स, केंद्रीय रिजर्व बल, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी स्काउट गाइड के कैडेट्स भी परेड में शामिल है। इस बार तेलंगाना पुलिस की आर्म्स फोर्स की टुकड़ी भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने पहुंची है। वहीं परेड के बाद अश्वारोही दल और श्वानदल के करतब विषेश आकर्षण का केंद्र है। इसके साथ ही स्कूली छात्रों द्वारा रंगा रंग प्रस्तुति भी दी जाती है।