शहर सत्ता / बीजापुर। छ्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफ़लता मिली है। जवानों की टीम ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें से चार की शिनाख्त हो चुकी है, वहीं एक महिला नक्सली की शिनाख्त अभी बाकी है। जानकारी के मुताबिक इन माओवादियों पर सरकार और पुलिस ने लाखों रुपए के इनाम की घोषणा की थी।
ये भी देखें : CGPSC : भर्ती घोटाले पर बोले टीएस सिंहदेव, उस वक़्त जाँच बैठा दी जाती तो…सुनिए…
घटना की पुष्टि करते हुए बीजापुर (Bijapur) एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 11 जनवरी को डीआरजी बीजापुर पार्टी थाना मद्देड क्षेत्रान्तर्गत नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर बंदेपारा-कोरंजेड़ क्षेत्र में रवाना हुए थे।
अभियान के दौरान 12 जनवरी को सुबह लगभग आठ बजे ग्राम बंदेपारा-कोरंजेड़ के मध्य जंगल पहाड़ में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो शाम 3-4 बजे तक रूक-रूक कर चलती रही। मुठभेड़ के बाद सभी टीमों ने मौके पर सर्च अभियान चलाया, जिसमें वर्दीधारी 2 महिला और 3 पुरुषों के शव बरामद हुए हैं। इन सभी को हार्डकोर नक्सली बताया जा रहा है।
हार्डकोर थे मारे गए नक्सली, था ईनाम…
एसपी Bijapur यादव ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये सभी नक्सलियों की शिनाख़्त कर ली गई है। रैनु हेमला (DVCM, प्लाटून नम्बर 2 कमाण्डर) 8 लाख की ईनामी, ज्योति ताती (मद्देड़ एरिया कमेटी, प्लाटून नम्बर 11 PPCM) पांच लाख की ईनामी, रमेश एचाम (मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर) नेशनल पार्क एरिया कमेटी एक लाख का ईनामी, रमेश मिच्चा (मिलिशिया प्लाटून सदस्य) नेशनल पार्क एरिया कमेटी एक लाख का ईनामी नक्सली के रूप में पहचान की गई है। वहीं एक अन्य नक्सली महिला की पहचान नहीं की जा सकी है।
ये हथियार हुए बरामद
मारे गये नक्सलियों के पास से 1 नग एसएलआर, 3 मैग्जीन 52 राउण्ड, 1 नग 12 बोर, 14 राउण्ड, 1 नग बीजीएल लांचर, 8 सेल, 1 नग 315 रायफल, 15 राउण्ड, 1 नग भरमार बंदूक और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं नक्सासल साहित्य की पुस्तक सहित दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ है।