
शहर सत्ता / रायपुर। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेशन बिल्डिंग क्वीज-2025 के विजेता एश्वर्य कुमार सिंह बने है। केंद्रीय मंत्री मंसुख मंडाविया ने पांच लाख नकद व एप्पल का लैपटॉप देकर एश्वर्य को पुरस्कृत किया। एश्वर्य के पिता राकेश कुमार सिंह एवं माता शुभांगी सिंह अपने बेटे की इस सफलता से काफी उत्साहित हैं। एश्वर्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आइआइटी, आइआइएम, एनआइटी व दिल्ली विवि के 57200 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का फाइनल विजेता बनने पर एश्वर्य भी काफी खुश हैं।
ये भी पढ़ें : Sai Cabinet : विष्णुदेव साय मंत्रिपरिषद् ने अनुमोदित किया सूबे का बजट, लिए आठ बड़े फैसले
एश्वर्य के पिता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जब वह अपने बेटे को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेज रहे थे, तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतने बड़े राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में उनका बेटा प्रथम विजेता बनेगा। एश्वर्य ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदार प्रयास किया जाये तो सफलता निश्चित रूप से मिलती हैं। एश्वर्य के पिता राकेश कुमार सिंह पलामू के कठौतिया ओपन कास्ट कोल माइंस में एक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। एश्वर्य वर्तमान में रायपुर एनआइटी के केमिकल ब्रांच के फाइनल इयर का विद्यार्थी है।