
शहर सत्ता / रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने दीप्ति ठाकुर को कला संकाय के अंतर्गत हिंदी में “गजेन्द्र तिवारी का व्यंग्य साहित्य : संवेदना और शिल्प ” विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। रायपुर के पेंशनबाड़ा में रहने वाली दीप्ति ने यह शोध डॉ. अनुसुइया अग्रवाल (डी.लिट्.) प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शास. अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद. के निर्देशन में किया है। शोध केंद्र के रूप में शास. महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद को चुना था, जहां उन्होंने अपना यह शोध किया गया।