शहर सत्ता / दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG T20) के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टी 20 मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीत लिया है, उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव हुए हैं, आज के मैच में एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया गया है। दरअसल आज के मैच से पहले रिंकू सिंह और नीतिश कुमार रेड्डी के रुप में दो बड़े झटके लगे हैं। दोनों खिलाड़ी इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें : Breaking : भाजपा ने ज़ारी की प्रत्याशियों की सूची…गरियाबंद और राजनांदगांव में ये है प्रत्याशी…
रिंकू सिंह और नीतिश कुमार रेड्डी की इंजरी की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG T20) की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए है, नीतिश की जगह ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है जबकि रिंकू सिंह की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है, जुरेल का ये डेब्यू मैच है।
IND vs ENG T20 : भारत की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती शामिल है।
https://twitter.com/BCCI/status/1883140354599432356