शहर सत्ता / रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायत के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए भी राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेक्षकों की नियुक्ति की है।
ये भी देखें : Congress में लेटर बम : ब्लॉक अध्यक्ष ने दो नेताओं को बताया भितरघाती…टिकट नहीं देने रखी मांग…
इस नियुक्ति में IAS, IFS और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को बतौर प्रेक्षक तैनात किया गया है। जिसमें IAS जनक प्रसाद पाठक को बलौदा बाजार-भाटापारा, शिखा राजपूत को बस्तर, जय प्रकाश मौर्य को महासमुंद, तारण प्रकाश सिन्हा को गौरेला पेंड्रा मरवाही और रायपुर में इफ़्फ़त आरा को बतौर प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।