शहर सत्ता / रायपुर। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखा था, जिसके बाद राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों के तबादले का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।
ये भी देखें : बड़ी ख़बर : राज्य निर्वाचन आयोग ने नियुक्त किए प्रेक्षक, इफ़्फ़त आरा को मिली रायपुर की ज़िम्मेदारी
जारी आदेश के मुताबिक रीता यादव को अपर कलेक्टर धमतरी, दीपक कुमार निकुंज को डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर रामानुजगंज, नभ सिंह कोसले को संयुक्त कलेक्टर धमतरी के पद पर तैनात किया गया है।