शहर सत्ता / दुर्ग। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले में दुर्ग में हिरासत में लिए गए संदेही युवक आकाश कनौजिया को मुंबई पुलिस ने छोड़ दिया है। वहीं मुंबई पुलिस की टीम भी वापस लौट चुकी है। शनिवार शाम से हड़कंप मचाने वाली RPF दुर्ग और मुंबई पुलिस की टीम ने संदिग्ध युवक आकाश कनौजिया को वापस दुर्ग रेलवे स्टेशन में छोड़ा है।
ये भी देखें : मन की बात में बोले पीएम मोदी, इस बार का “गणतंत्र दिवस” बहुत विशेष
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज और फोटो के आधार पर दुर्ग RPF की टीम ने मुंबई के बदमाश आकाश कनौजिया को शनिवार को दोपहर ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया था। दुर्ग रेलवे पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया था कि वह जांजगीर जिले के नैला में सिटी कोतवाली क्षेत्र के दीरा नगर में रहने वाली अपनी नानी बेबा तुलसा यादव से मिलने जा रहा है।
इधर संदेह के आधार पर युवक को पकड़ने के बाद दुर्ग रेलवे पुलिस ने मुंबई पुलिस को सूचित किया था। जानकारी के अनुसार युवक एनडीपीएस के अपराध में 6 महीने आंध्रप्रदेश के जेल में बंद था। वहीं उसके खिलाफ मारपीट, चाकूबाजी के कई मामले मुंबई के अलग-अलग थानों में दर्ज है।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर चोरी और हमले में शामिल होने के संदेह पर मुंबई पुलिस के एसआई प्रदीप फुन्दे पूछताछ करने दुर्ग पहुंचे थे। पूछताछ में युवक की घटना में सलिप्तता सामने नहीं आने पर छोड़ दिया गया। एसआई प्रदीप फुन्दे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हम पहले से ही कह रहे हैं कि यह संदिग्ध है, हमें पूछताछ करने दो, उसके बाद ही हम कुछ पुख्ता कह पाएंगे, पूछताछ के बाद हम अब इसे छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने (Saif Ali Khan) संदेही का फोटा वायरल करने से इंकार किया है।
#WATCH दुर्ग, छत्तीसगढ़: मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने कहा, "कल से हम कह रहे हैं कि वह सिर्फ़ एक संदिग्ध है, किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें जांच करने दीजिए। हम उसे छोड़ रहे हैं। हम उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ देंगे। वह आरोपी नहीं है, हम उसे मुंबई नहीं ले जा रहे… https://t.co/LY7txIDBna pic.twitter.com/6XXZiHWVS4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025