शहर सत्ता / नई दिल्ली। सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (SNAP Result 2024) का रिजल्ट जारी हो गया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए है वो अपना स्कोरकार्ड सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP Result 2024) की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाकर चेक कार सकते है। इसके लिए अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के दौरान बनाई गई अपनी SNAP आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
ये भी देखें : Big News : गृहमंत्री विजय शर्मा ने बुलाई बैठक, गृह सचिव, डीजी समेत तमाम अफ़सर मौजूद
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.snaptest.org/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। गौरतलब है कि सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने इस वर्ष SNAP परीक्षा (SNAP Result 2024) तीन चरणों 8 दिसंबर, 15 दिसंबर, और 21 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की थी। ये परीक्षा मुख्यतः पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्रामों (MBA) और पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट डिप्लोमा प्रोग्रामों (PGDM) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। SNAP 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी और इसे नेशनल लेवल पर आयोजित किया गया था, जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
गौरतलब है कि सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (SNAP Result 2024) में 220 सीट, सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च में 90 सीट है। वहीं सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमैन रिसोर्स डेवलपमेंट में 370 सीट, सिम्बायोसि इंस्टीट्यूट ऑफ टेलकम मैनेजमेंट में 150 सीट, सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में 120 सीटें हैं।