शहर सत्ता / रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोमिनपारा इलाके में गौमांस मिलने की ख़बर है। रायपुर के आज़ाद चौक थाना क्षेत्र के मोमिनपारा में बुधवार देर रात बजरंग दल और गौसेवकों ने ये गौमांस पकड़ा है। गौसेवकों और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने गौमांस बेचे जाने की सूचना पर बताए गए पते पर दबिश दी, और मौके पर बड़ी मात्रा में कटे हुए गौमांस, तराजू, काटने के हथियार और लकड़ी का गत्ता भी बरामद किया।
ये भी देखें : राउंड में थे कलेक्टर…युवक ने मॉडिफाइड साइलेंसर से निकाली तेज़ आवाज़, पांच हज़ार का चालान…
इस मामलें की जानकारी देते हुए गौरक्षक अजय सोना ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग घर के अंदर से गौ मांस बेच रहे थे। तभी बजरंग दल और गौ रक्षकों ने घर में घुसकर मामलें की जांच पड़ताल की, सूचना सही होने के बाद उनका गुस्सा फूटा और हंगामा शुरू हुआ। जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी। बजरंग दल और गौसेवकों ने पूरे मामलें में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने और जांच की मांग की है।