शहर सत्ता \ रायपुर| जगदलपुर के तेजतर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में ठेकेदार के खिलाफ लगातार कार्यवाही चल रही है| ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को सभी विभागों से घेरा जा रहा है| वहीं मंगलवार को लोक निर्माण विभाग ने भी अपनी तरफ से हत्या के आरोपी बनाए गये सुरेश चंद्राकर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है| लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार सुरेश की अ वर्ग ठेका लायसेंस को निलंबित कर दिया है|
बतादें कि मुख्य अभियंता लोकनिर्माण बस्तर परिक्षेत्र जगदलपुर ने आरोपी सुरेश चन्द्राकर की लाइसेंस को निलंबित करने की अनुशंशा की थी जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है| बीते दिनों भी प्रशासन ने सुरेश चन्द्राकर की अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया था| सुरेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण कार्य के दौरान रोड किनारे की जमीन पर कब्जा किया हुआ था जिसे जेसीबी और बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा गया|