शहर सत्ता / बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के तीन जिलों में शुरू हुए नक्सल सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाकों में हुई इस मुठभेड़ में पांच माओवादियों के ढेर होने की ख़बर है। वहीं एक हेड कॉन्स्टेबल भी शहीद हुआ है। जानकारी के अनुसार अब भी मौके पर रुक रुक कर फायरिंग हो रही है।
ये भी देखें : Big News : भारत पहुंचा HMPV वायरस, ICMR ने की दो मामलों हुई पुष्टि…
मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सली सहित कुल 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मृत नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर शामिल है। जिनकी शिनाख्त की जा रही है l वहीं मुठभेड़ के दौरान एके 47, एसएलआर राइफल और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिले दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर एवं कोंडागांव की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 4 जनवरी शनिवार की शाम से रुक- रुककर मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक दो महिला नक्सली सहित कुल 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।
बस्तर IG सुंदरराज ने की पुष्टि
बस्तर के IG पी. सुंदरराज ने कहा “जिला दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों की टीम रवाना की गई थी। अनेक बार सुरक्षाबलों और माओवादियों में मुठभेड़ हुई, इसमें 2 महिला माओवादियों समेत कुल 4 माओवादियों के शव बरामत किए गए… इस मुठभेड़ में हमारे एक हेड कांस्टेबल की भी शहादत हो गई। आज टीम द्वारा एक और माओवादी का शव बरामद हुआ है, काफी बड़ी संख्या में AK 47 और अन्य ग्रेनेड हथियार भी बरामद किए गए कार्रवाई जारी है।
#WATCH छत्तीसगढ़: बस्तर के IG पी. सुंदरराज ने कहा, "जिला दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों की टीम रवाना की गई थी। अनेक बार सुरक्षाबलों और माओवादियों में मुठभेड़ हुई, इसमें 2 महिला माओवादियों समेत कुल 4 माओवादियों… pic.twitter.com/CH2NV03YhC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025