राजधानी रायपुर पुलिस के दो थानों को 8 दिनों से दे रहा है चुनौती
शहर सत्ता/रायपुर। Beware Of The Cunning Thief : स्लिम-ट्रिम बॉडी, महंगी काली पल्सर 220 बाइक और एक्सपेंसिव ड्रेसिंग सेंस में राजधानी के पॉश इलाकों में सर्द अंधेरी रात में बेख़ौफ़ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला एक शख्स रायपुर पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। सुने घरों की दिन में रैकी कर रात को उस घर का सब कुछ समेट ले जाने वाला यह चोर तेलीबांधा और राजेंद्र नगर पुलिस थाना स्टाफ से ज्यादा तेज है। बीते 8 दिनों में एक महिला और रायपुर पुलिस में यातायात आरक्षक के घर से लाखों रूपये की चोरी को अंजाम दे चूका है।
चौंकाने वाली बात यह कि कानून के रखवाले आरक्षक सनत कुमार भारती के घर से करीब 7 से 8 लाख रूपये की कैश, जुलरी में कथित चोर ने 7 दिन पहले ही हाथ साफ किया है। राजेंद्र नगर थाना में मामला भी दर्ज है और CCTV फुटेज भी। वैसे भी वर्तमान में पुलिसिंग अब CCTV कैमरों के ही भरोसे है। बावजूद सारे फुटेज के अब तक चोर तो दूर पुलिस को उसकी बाइक, उसका सुराग तक पता नहीं चला है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी का यूं आधी रात पूरी तरह से लैस होकर बेख़ौफ़ किसी कॉलोनी में सुने मकान की रैकी कर वारदात करने के तरीके से लगता है कि वह लोकल ही है। सूत्रों के मुताबिक कथित चोर ने ट्रैफिक सिपाही के घर चोरी करने से पूर्व आसपास ही एक महिला के घर भी धावा बोला था और महज 20 की ही चोरी किया था। इस बार आरक्षक के घर उसने लंबा हाथ मारा है।