शहर सत्ता| इंडियन मार्केट में जब भी किसी बेस्ट ईवी की बात होती है तो सबसे ऊपर नाम MG Windsor EV का आता है| यह भारत की बेस्ट सेलिंग ईवी है, जोकि किफायती कीमत के साथ ही कई शानदार फीचर्स के साथ आती है|
बड़ी बात यह है कि इस ईवी से पेट्रोल वर्जन की तुलना में 5 सालों में पूरे 10 लाख पूरे बचा सकते हैं| अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है तो यहां हम आपको इसकी पूरी कैलकुलेशन बताने जा रहे हैं|
EMI पर खरीदने का क्या है हिसाब?
MG Windsor EV की शुरुआती कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये है जबकि इसको टक्कर देने वाली कारों की शुरुआत ही 15 लाख रुपये से होती है| विंडसर ईवी पर 75 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन/TCS/इंश्योरेंस लगता है| अगर आप इस कार को 1 लाख 80 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो आपको 8.94 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा| आपको 9 फीसदी ब्याज दर से 36 महीने तक यह पैसे चुकाने होंगे, जिसके लिए हर महीने 28 हजार 429 रुपये की EMI भरनी होगी|
कॉम्पैक्ट ICE SUV पर 1 लाख 59 हजार 840 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन/TCS/इंश्योरेंस लगता है| 1.8 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देने के बाद आपको 9.78 लाख का कार लोन लेना होगा| मिड साइज एसयूवी के लिए यह कार लोन 14 लाख 58 हजार होगा| इन दोनों SUV की EMI की बात की जाए तो कॉम्पैक्ट ICE SUV के लिए हर महीने 31 हजार 127 रुपये तो वहीं मिड ICE एसयूवी के लिए 46 हजार 364 रुपये की EMI बनेगी|
किलोमीटर के हिसाब से कितना आएगा खर्च?
एमजी विंडसर ईवी के प्रति किलोमीटर खर्च की तुलना कॉम्पैक्ट ICE SUV और मिड ICE एसयूवी से करने पर आपको एक अलग ही तस्वीर दिखाई देगी| MG Windsor EV का प्रति किलोमीटर बैटरी रेंटल 3.5 रुपये है और इसका चार्जिंग कॉस्ट 1 रुपये होगा| कॉम्पैक्ट ICE एसयूवी और मिड ICE एसयूवी की बात की जाए तो इसका per km कॉस्ट 8 रुपये है|
अगर हमारी गाड़ी हर महीने 1500 किलोमीटर चलती है तो विंडसर की एक महीने में 6 हजार 750 रुपये की कॉस्ट आएगी| वहीं कॉम्पैक्ट ICE एसयूवी और मिड ICE एसयूवी की यह कॉस्ट 12 हजार रुपये होगी|
5 लाख में कैसे बचेंगे 10 लाख रुपये?
EMI और प्रति किलोमीटर खर्च मिलाने के बाद हर महीने MG Windsor EV के लिए 35 हजार 179 रुपये देने होंगे| जबकि कॉम्पैक्ट ICE एसयूवी और मिड ICE एसयूवी के लिए क्रमश: 43 हजार 127 और 58 हजार 364 रुपये का खर्च होगा| कॉम्पैक्ट ICE SUV की तुलना में अगर आप MG Windsor SUV खरीदते हैं तो 5 साल में आपके 4 लाख 20 हजार 668 रुपये बच जाएंगे| वहीं अगर आप मिड ICE एसयूवी की तुलना में MG Windsor लेते हैं तो आपके 10 लाख 17 हजार रुपये बच जाएंगे|