पूर्व सीएम बघेल ने सदन में स्थगन को ग्राह्य करके चर्चा कराने की मांग की
शहर सत्ता /रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिवस है। विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने स्थगन प्रस्ताव रख दिया। साथ ही पूर्व सीएम बघेल ने सदन में स्थगन को ग्राह्य करके चर्चा कराने की मांग की। इसके बाद पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने स्थगन का समर्थन किया। वहीं सदन के भीतर कांग्रेसी विधायकों ने जय भीम के नारे लगाए।
बतादें कि विगत दिनों विधानसभा शीतकालीन सत्र जारी है। इस सत्र में सदन के भीतर पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़ते नजर आए हैं। कभी सड़क निर्माण को लेकर हंगामा हुआ तो कभी नल – जल योजना के मुद्दे पर सवाल उठाए गए। वहीं आज के सत्र में विपक्षी दलों ने वर्तमान सरकार पर छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाया है और कानून अव्यवस्था को लेकर आरोप लगाया है। इधर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थगन प्रस्ताव दिया और स्थगन को ग्राह्य करके चर्चा कराने की मांग की।
उमेश पटेल ने किया उतरी जांगड़े का बचाव
पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि पुलिस का आत्मबल गिरा है। पुलिस काम नहीं कर पा रही है। वहीं उमेश पटेल ने भड़काऊ भाषण से विवादों में घिरे विधायक उत्तरी जांगड़े का बचाव करते दिखे| उमेश पटेल विधायक उत्तरी जांगड़े के बयान को स्लीप आफ टंग बताया। स्लीप आफ टंग के कारण एफ आई आर पर जताई आपत्ति। वही सत्ता पक्ष के विधायकों ने उमेश पटेल के बयान पर आपत्ति जताई है।