0 इंडियन रेलवे के 101 रेल कर्मियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार
रायपुर। Railway Service Awards to SECR : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रायपुर रेल मंडल के हरीश कुमार बंजारे सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टीआरडी) को भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से समानित करेंगे। छत्तीसगढ़ (CG) राज्य के आरंग, ग्राम बैहार के हरीश कुमार बंजारे अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित होंगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 02 कर्मवीर हरीश कुमार बंजारे सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टीआरडी) राजेश कुमार तिवारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ट्रैक मशीन) अतिविशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए चयनित किये गए है।
छत्तीसगढ़ राज्य के हरीश कुमार बंजारे
आरंग, ग्राम बैहार के हरीश कुमार बंजारे सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टीआरडी) रायपुर रेल मंडल में कर्षण वितरण विभाग (टीआरडी) में वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (ओ एच ई) भिलाई में कार्यरत है, इन्होने निर्माण विभाग में रायपुर एक नागपुर मंडल में तीसरी लाइन रेलवे विद्युतीकरण हेतु मेहनत और लगन से कार्य करते हुए कम समयावधि में निम्नानुसार परियोजनाओं को पूर्ण किया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 02 कर्मवीर हरीश कुमार बंजारे सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टीआरडी) एवं श्री राजेश कुमार तिवारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ट्रैक मशीन) अतिविशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है ।